पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तारीफ करने वाले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी(VIP Chief Mukesh Sahni) की बातों से उनकी ही पार्टी के विधायक इत्तेफाक नहीं रखते. साहेबगंज से वीआईपी विधायक राजू सिंह (VIP MLA Raju Singh) ने स्पष्ट तौर पर कहा कि एनडीए में रहकर आरजेडी की तरफदारी करना कहीं से भी ठीक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे इसको लेकर जल्द ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलेंगे और समझेंगे कि उन्होंने किस संदर्भ में ये बातें कही है.
ये भी पढ़ें: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को बताया छोटा भाई, कहा- खिचड़ी पकेगी तो सभी खायेंगे
आरजेडी को लेकर मुकेश सहनी से वीआईपी विधायक की राय अलग (VIP MLA Opinion Differs from Mukesh Sahni) नजर आ रही है. साहेबगंज विधायक राजू सिंह ने कहा कि जिन लालू यादव की पार्टी प्रमुख ने तारीफ की है, उन्हीं के खिलाफ जनता ने हमें वोट दिया है और हमलोग जीतकर आए हैं. ऐसे में उनकी तरफदारी करने का मतलब है कि जंगलराज का साथ देना, जिसका मैं कभी समर्थन नहीं कर सकता हूं.
ये भी पढ़ें:मुकेश सहनी से बीजेपी का मोहभंग, कहा- 'अगर वो लालू की विचारधारा के साथ जाना चाहते हैं तो उनको मुबारकबाद'