पटनाः बिहार (Bihar) में एक विधायक की मौत की झूठी खबर ने ऐसी खलबली मचायी कि उससे सियासी गलियारे में हलचल मच गई. इसके साथ-साथ शुभचिंतक भी सन्न रह गए. इस दौरान अफवाहों का बाजार ऐसा गर्म हुआ कि विधायक को खुद आकर बताना पड़ा कि 'मैं जिंदा हूं'. मामला विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के विधायक मुसाफिर पासवान (VIP MLA Musafir Paswan) से जुड़ा है. वे बोचहां सीट से विधायक हैं.
यह भी पढ़ें- ऐसे सक्रिय है बिहार सरकार, ताकि Fake News हो Lockdown
बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के विधायक मुसाफिर पासवान की मौत की खबर रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. खबर जानकर कई लोगों ने तो श्रद्धांजलि भी दे डाली थी. यह खबर पूरे बिहार में जंगल में आग की तरह फैलने लगी. खबर जब लोगों को अफवाह लगने लगी तो लोग उनके स्वास्थ्य की जानकारी हासिल करने लगे. फिर भी लोगों ने श्रद्धांजलि देना बंद नहीं किया.
लगातार फैल रही अफवाह के कारण विधायक मुसाफिर पासवान को सबके सामने आना पड़ा. उन्होंने सोशल मीडिया पेज पर खुद के सकुशल होने की खबर दी. विधायक मुसाफिर पासवान के फेसबुक पेज से पोस्ट शेयर किया गया. जिसमें उनकी मौत की खबर को गलत बताया गया.
उनके पेज पर जानकारी साझा करते हुए लिखा गया, 'सोशल मीडिया पर बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान जी के स्वास्थ्य संबंधी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो बिल्कुल तथ्यहीन है, आप उन अफवाहों से भर्मित और विचलित न हों, विधायक महोदय सपरिवार स्वस्थ और सानन्द हैं और अपने नजीरपुर, शेखपुर मुजफ्फरपुर आवास पर हैं. जो लोग भी ऐसी तथ्यहीन भ्रामक अफवाहें सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं, वे सत्यता को जान लें तभी कोई सूचना प्रसारित करें, इस तरह की ओछी राजनीति से परहेज करे.'
दरअसल, मुकेश सहनी की पार्टी VIP के विधायक मुसाफिर पासवान पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे. पटना में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान मुकेश सहनी से लेकर चिराग पासवान सहित कई नेताओं ने हॉस्पिटल में जाकर उनसे मुलाकात की थी. उन लोगों ने मुसाफिर पासवान के स्वस्थ होने की कामना की थी.
पटना के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका स्वास्थ्य ठीक हुआ. इसके बाद वे मुजफ्फरपुर स्थित अपने आवास चले गए. वहां वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. लेकिन अचानक कुछ खुराफाती तत्वों ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह उड़ा दी.
यह भी पढ़ें- कैमूर: सोशल मीडिया पर गलत जानकारी पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई