बिहार

bihar

ETV Bharat / state

..अच्छा तो इसलिए NDA की बैठक का मुकेश सहनी ने किया बहिष्कार.. जानें VIP के MLA ने क्या कहा?

एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में वीआईपी के नहीं शामिल होने पर पार्टी के विधायक ने कहा कि सत्र और बैठक दोनों एक समय पर हो रही थी, इस कारण वीआईपी बैठक का हिस्सा नहीं बन सकी.

मिश्रीलाल यादव, विधायक, वीआईपी
मिश्रीलाल यादव, विधायक, वीआईपी

By

Published : Jul 26, 2021, 4:43 PM IST

पटनाः बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र (Monsoon Session) सोमवार से शुरू हुआ है. पहले दिन के सत्र की समाप्ति के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में एनडीए विधानमंडल दल की अहम बैठक हुई. इस बैठक में मानसून सत्र की रणनीति तैयार पर चर्चा की गई. वहीं, इस बैठक का वीआईपी (VIP) ने बहिष्कार किया. वीआईपी के विधायक मिश्रीलाल यादव ने इसे लेकर अपना बयान दिया है.

इसे भी पढ़ें- यहां नीतीश जी ठीक हैं, वहां योगी जी को जो करना था वो किए...क्या कहना चाहते हैं मुकेश सहनी?

"वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री मुकेश सहनी के साथ हम लोगों की बैठक हो रही थी. उसी दौरान एनडीए विधानमंडल दल की भी बैठक हो रही थी, इसलिए हम बैठक का हिस्सा नहीं बन सके. बाकी, बहिष्कार मामले पर मुकेश सहनी ही विस्तृत रूप से जानकारी देंगे. बात ये भी है कि एनडीए में मुकेश सहनी को जो सम्मान मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है."- मिश्रीलाल यादव, विधायक, वीआईपी

देखें रिपोर्ट.

हालांकि, सत्र में शामिल होकर निकलने के बाद खुद मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए में हमारी बातों को सुनी जानी चाहिए. बिहार में सरकार से नाराजगी पर उन्होंने कहा कि हम यहां सरकार के साथ हैं. सरकार यहां मजबूती के साथ चलेगी. किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. हम गुस्सा नहीं हैं. में विधानसभा और विधानपरिषद के सत्र का हिस्सा बना.

दूसरी तरफ मुकेश सहनी ने जीतनराम मांझी को भी इस मामले पर बात करने की अपील की है. इसके बाद हम प्रमुख ने भी इसपर सहमति जताते हुए कहा कि अगर वे आएंगे तो इसपर विचार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री के साथ योगी का 'खेल': जाना था काशी पहुंच गए कोलकाता, समझ गए ना...

ABOUT THE AUTHOR

...view details