पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 3 दिन हो चुके हैं. लेकिन अभी तक एनडीए के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी के विधायक दल की बैठक नहीं हुई है. पार्टी पहली बार विधानसभा में चुनावी मैदान में उतरी और 4 सीटों पर वीआईपी पार्टी के विधायक चुनकर आए हैं. ऐसे में पार्टी के आगे होने वाले विधायक दल की बैठक के बारे में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने जानकारी दी है.
शपथ ग्रहण के बाद होगी VIP विधायक दल की बैठक, गठबंधन का निर्णय होगा मान्य - bihar election 2020
वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि गुरुवार देर रात पार्टी के विधायकों की अनौपचारिक बैठक हुई. विधायक दल का नेता चुनने और बाकी चीजों पर नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद निर्णय लिया जाएगा.
वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि गुरुवार देर रात पार्टी के विधायकों की अनौपचारिक बैठक हुई है. विधायक दल का नेता चुनने और बाकी चीजों पर नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी के पास समय का अभाव है, क्योंकि नई सरकार को लेकर बहुत तरह की बातें चल रही है और नई सरकार के प्रारूप को लेकर चर्चाओं में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद औपचारिक तौर पर पार्टी के विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी और उसमें पार्टी का विधायक दल का नेता चुना जाएगा.