बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शपथ ग्रहण के बाद होगी VIP विधायक दल की बैठक, गठबंधन का निर्णय होगा मान्य - bihar election 2020

वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि गुरुवार देर रात पार्टी के विधायकों की अनौपचारिक बैठक हुई. विधायक दल का नेता चुनने और बाकी चीजों पर नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद निर्णय लिया जाएगा.

VIP Legislature Party
VIP Legislature Party

By

Published : Nov 13, 2020, 7:33 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 3 दिन हो चुके हैं. लेकिन अभी तक एनडीए के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी के विधायक दल की बैठक नहीं हुई है. पार्टी पहली बार विधानसभा में चुनावी मैदान में उतरी और 4 सीटों पर वीआईपी पार्टी के विधायक चुनकर आए हैं. ऐसे में पार्टी के आगे होने वाले विधायक दल की बैठक के बारे में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने जानकारी दी है.

वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि गुरुवार देर रात पार्टी के विधायकों की अनौपचारिक बैठक हुई है. विधायक दल का नेता चुनने और बाकी चीजों पर नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी के पास समय का अभाव है, क्योंकि नई सरकार को लेकर बहुत तरह की बातें चल रही है और नई सरकार के प्रारूप को लेकर चर्चाओं में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद औपचारिक तौर पर पार्टी के विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी और उसमें पार्टी का विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

देखें रिपोर्ट.
गठबंधन का निर्णय होगा मान्य'मुख्यमंत्री के चेहरे पर बात रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे का फैसला करना एनडीए गठबंधन का काम है. गठबंधन का जो भी निर्णय होगा वह मान्य है. वीआईपी पार्टी का मानना है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन चुनाव लड़ा है, तो मुख्यमंत्री का चेहरा भी वही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details