पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है. इस दौरान राजनीतिक दल लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. तेजस्वी यादव अपने जनसभा में सीएम नीतीश कुमार को थका हुआ नेता बता रहे हैं. जिस पर वीआईपी के प्रधान महासचिव छोटे सहनी तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है.
तेजस्वी यादव का कसा तंज
वीआईपी के प्रधान महासचिव छोटे साहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव तो अपने गठबंधन को संभाल नहीं पाए वह क्या बिहार संभाल पाएंगे? उन्होंने कहा कि सभी जगह अनुभवी लोगों को प्राथमिकता दी जाती है और सरकार चलाने में अनुभव की काफी जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी अनुभवी नेता हैं और ऐसे अनुभवी नेता का बिहार में मुख्यमंत्री फिर से बनना तय है.