बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIP चीफ मुकेश सहनी ने CM नीतीश कुमार को लिखा खत, रखी ये मांग - etv bharat

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने सीएम नीतीश को चिट्ठी लिखी (VIP Chief Mukesh Sahni wrote letter to CM Nitish Kumar) है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव शुल्क माफ करने की मांग की है.

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी

By

Published : Apr 28, 2022, 8:19 PM IST

पटना:विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी (Vikassheel Insaan Party National President Mukesh Sahni) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को चिट्ठी लिखकर मत्स्यजीवी सहयोग समितियों के चुनाव में लिए जाने वाले 5000 रुपये के शुल्क को वापस लेने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-मुकेश सहनी को मिला RJD में आने का ऑफर तो VIP ने कहा- Thanks

मुकेश सहनी ने CM नीतीश को लिखी चिट्ठी:पूर्व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने सीएम को लिखी चिट्ठी में पूर्व से बने नियमों का हवाला देकर कहा कि मत्स्यजीवी सहयोग समितियों के चुनाव के लिए 700 मतदाताओं पर सहयोग समितियों से 5000 रुपये की मांग की जा रही है. मत्स्यजीवी सहयोग समिति कमजोर वर्ग के व्यक्तियों का समूह है. निर्वाचन विभाग जून 2022 में मत्स्यजीवी सहयोग समितियों का चुनाव कराना चाहता है. निर्वाचन प्राधिकार वैसी समितियों के लिए चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ करने जा रहा है जिन सहयोग समितियों ने शुल्क का भुगतान कर दिया है.

'मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव शुल्क हो माफ': लेकिन, बड़ी संख्या में गरीब मछुआरे हैं जो मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव के शुल्क जमा करने की स्थिति में नहीं है. इनकी माली हालत ऐसी नहीं है कि 5000 रुपये का शुल्क अदा कर सकें. सहनी ने साल 2017-18 का हवाला देकर कहा कि उक्त चुनाव में सरकार ने निर्धारित शुल्क के नियम को क्षांत कर दिया था. यह व्यवस्था सिर्फ एक साल के लिए प्रभावी की गई थी. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि 2017-18 की तरह यदि 2022 के चुनाव में भी शुल्क के नियमों को क्षांत किया जाए. ताकि बड़ी संख्या में गरीब मछुआरा समूह चुनाव में भाग ले सके.

इससे पहले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने ट्वीट कर लिखा था कि 'बिहार के मछुआ समाज के भाइयों से निवेदन है कि मत्स्यजीवी सहयोग समिति से जो निर्वाचन व्यय के नाम पर पैसा की मांग की जा रही है. इसमें तत्काल समिति को पैसा जमा करने की जरूरत नही है. इस विषय पर मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से बात करूंगा.'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details