पटना:वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) का कार्यक्रम'वीआईपी चला गांव की ओर' (VIP Chala Gaun Ki Ore) अभियान मसौढ़ी में आयोजित किया गया, जहां पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल पूरे बिहार में गांव-गांव में घूमकर सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. कभी हम चार विधायक थे, आने वाले समय में 40 होंगे और एक दिन ऐसा भी आएगा जब वीआईपी बिहार में सरकार भी बनाएंगी.
पढ़ें-BJP को विधानसभा में छोटा बनाने पर तेजस्वी को बधाई, लेकिन ये ठीक नहीं: मुकेश सहनी
बोले सहनी- 'हमारा समाज हुआ मजबूत': मुकेश सहनी (Mukesh Sahni On CM Nitish) ने कहा कि हम सदस्यता अभियान चला रहे हैं. अलग अलग प्रखंडों में सदस्य अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम कर रहे हैं. मैं भी लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए बिहार के दौरे पर निकला हूं. कल कटिहार जाएंगे. जो समाज 75 साल से दबा कुचला था,वो समाज आज मजबूती से खड़ा है. मछली मारने वाला समाज बिहार की राजनीति में खड़ा हो चुका है.