बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD को सबसे बड़ी पार्टी बनने पर मुकेश सहनी ने दी बधाई, NDA पर साधा निशाना - एआईएमआईएम के चार विधायक राजद में शामिल

बिहार में एआईएमआईएम के चार विधायक राजद में शामिल (Four AIMIM MLAs join RJD) हो गया. चार विधायकों के राजद में शामिल होने के बाद बिहार विधानसभा में राजद सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. जिसको लेकर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर..

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी

By

Published : Jun 29, 2022, 7:32 PM IST

पटना:विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने बुधवार को एआईएमआईएम के चार विधायकों के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल होने पर राजद को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी.

ये भी पढ़ें-बिहार में टूट गई ओवैसी की पार्टी, बोले अख्तरुल इमान- सभी 'मीर जाफर' निकले

मुकेश सहनी ने राजद को दी बधाई:वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने एआईएमआईएम के चार विधायकों के राजद में शामिल होने और राजद को राज्य की सबसे बड़े दल बनने पर पार्टी के नेता तेजस्वी यादव को बधाई दी है. सहनी ने कहा कि भाजपा की नीति ही जनादेश का अपमान करने की रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने राजद को सबसे ज्यादा प्रत्याशी को विजयी बनाकर सबसे बड़े दल का जनादेश दिया था, लेकिन भाजपा ने उनकी पार्टी वीआईपी के विधायकों को तोड़कर सबसे बड़ी पार्टी बनने का सपना देख रही थी.

एनडीए सरकार पर साधा निशाना: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि लोकतंत्र में भाजपा को जनादेश का महत्व समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह राजद राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी है और भाजपा और जदयू के रिश्ते में गतिरोध देखा जा रहा है, उससे इस संभावना को बल मिला है कि वर्तमान सरकार बहुत दिनों तक नहीं चलने वाली है. पूर्व मंत्री ने कहा कि कल विधानसभा में भी जिस तरह जदयू के विधायक सदन से अनुपस्थित रहे, उसके बाद भी भाजपा को अब अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि लोकतंत्र में तानाशाही का कोई स्थान नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एआईएमआईएम और राजद का यह आपसी मामला है.

ये भी पढ़ें-AIMIM के 4 विधायक RJD में हुए शामिल तो बोले तेजस्वी- 'ये तो घर वापसी है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details