पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज विश्व मत्स्य दिवस पर मछुआरा समाज के भाइयों एवं बहनों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सभी को एकजुट रहने और अपने अधिकारों को लेकर संघर्ष करने की अपील की है.
'विश्व मत्स्य दिवस पर शुभकामनाएं' : वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने विश्व मत्स्य दिवस के मौके पर कहा कि दुनियाभर में सभी मछुआरों और मछली पालन से जुड़े अन्य हितधारकों की एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए हर वर्ष 21 नवंबर को विश्व मत्स्य दिवस मनाया जाता है. आज के दिन हमें भी एकजुट रहने और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का संकल्प लेना चाहिए.
''आजतक मछुआरों को लेकर राजनीति खूब हुई, लेकिन इसके अधिकार को लेकर कभी सही प्रयास नहीं किया गया. आज देश के कई राज्यों में निषादों को आरक्षण मिल रहा है. लेकिन, बिहार के निषादों को आरक्षण नहीं मिल सका.''- मुकेश सहनी, वीआईपी चीफ