पटना:वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा स्थित मनियारी मधौल में हिंदी दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील (Mukesh Sahni Appeal To people In Muzaffarpur) की कि सभी लोग अपने बच्चों को पढ़ाएं और अपने अधिकार को लेकर संघर्ष करें. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कुढ़नी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में पार्टी की और से लड़ने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि बिहार में जहां भी चुनाव होंगे, वहां पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ेंःबोले सहनी- उपचुनाव में सभी 3 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, उनको दिखा देंगे अपनी ताकत
आरक्षण खत्म करने की हो रही साजिशःमुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय विकास संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि आज आजादी के बाद भी हमें वह अधिकार नहीं मिला है, जिसकी चर्चा संविधान में की गई है. आजादी के 75 साल पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है लेकिन आज भी पिछड़ों, एससी, एसटी के पास रहने को घर नहीं है. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत आरक्षण खत्म करने की बात की जा रही है.