पटना:बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar By Election) होना है. तमाम पार्टियां अपने-अपने तरह से इसकी तैयारी कर रही है. वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा है कि दोनों सीट पर अपने पार्टी का उम्मीदवार खड़ा करेंगे. उसकी तैयारी भी हम लोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब सभी पार्टियां अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर देगी, उसके बाद हम उम्मीदवार का घोषणा करेंगे. दोनों सीटों पर हम ऐसा उम्मीदवार देंगे जो वहां पर जीत हासिल कर सके.
यह भी पढ़ें:मोकामा से सोनम देवी को BJP ने दिया टिकट.. गोपालगंज से कुसुम देवी देंगी महागठबंधन को चुनौती
VIP चीफ ने सुशील मोदी पर हमला बोला:मुकेश सहनी ने राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) के बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार को अति पिछड़ा विरोधी बता रहे हैं. जब सरकार में थे उन्हें कुछ नहीं दिखता था, जो कुछ पंचायत के चुनाव में हुआ या नगर निकाय के चुनाव में हो रहा था वो सब कुछ बीजेपी का किया धरा है. उन्होंने कहा की अगर देश में कोई आरक्षण विरोधी पार्टी है तो वो भाजपा है .
यह भी पढ़ेंःबिहार में उपचुनाव: गोपालगंज-मोकामा में नीतीश तेजस्वी का पहला लिटमस टेस्ट
VIP कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन:वीआईपी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें चंद शेखर विचार मंच के विज्ञान स्वरूप सिंह ने पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि विज्ञान स्वरूप जी के हमारे पार्टी में आने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी. जो विचारधारा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की थी निश्चित तौर पर उस विचारधारा पर चलने का काम हम और हमारे पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे.
"गोपालगंज और मोकमा के दोनों क्षेत्रों में हमलोगों ने बूथ स्तर पर कार्य संपन्न कर लिया है. हमारा एक ही मकसद है कि मजबूती से जीतना और सामने वाले को हराना. इसके लिए हमलोगों ने अच्छी तरह से रणनीति बना ली है. अब देखना है कि सामने वाला किसको मैदान में उतार रहा है. जैसी ही उनके उम्मीदवार के नाम की घोषणा होगी, हमलोग अपनी पार्टी के उम्मीदवार घोषित कर देंगे"- मुकेश सहनी, VIP, राष्ट्रीय अध्यक्ष
जीत दर्ज करने के लिए पार्टी लड़ेंगी उपचुनाव:मुकेश सहनी ने यह भी साफ कर दिया कि जिन 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. हम अपना उम्मीदवार वहां खड़ा करेंगे और हमारा जो भी उम्मीदवार होगा मजबूती से चुनाव लड़ेगा. हमें उम्मीद है कि मोकामा और गोपालगंज में जो चुनाव (Mokama Assembly Seat By Election) हो रहा है. उसमें हमारी पार्टी को सफलता मिलेगी.