पटना:बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census In Bihar) को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को नहीं बुलाया गया है. जिसपर वीआईपी प्रमुख और राज्य के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने नाराजगी जाहिर करते हुए आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर बुलाई गई गए सर्वदलीय बैठक का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही जातीय जनगणना की पक्षधर रही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में खुद भाग लिया था.
ये भी पढे़ं-जातीय जनगणना के बहाने बिहार में वोट बैंक की सियासत, आखिर फायदा किसको ?
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी नाराज: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि पीएम के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में वे गये थे, लेकिन राज्य में हो रहे सर्वदलीय बैठक में वीआईपी को नहीं बुलाया जाना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के पक्ष में हमारी पार्टी हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़ी रही है. पूर्व मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में राज्य के संसदीय कार्य मंत्री और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जी को एक पत्र भी लिखा है.