पटना: जब से बिहार में एनडीए की सरकार गिरी और महागठबंधन सत्ता में आई तब से प्रदेश में रोज नए-नए समीकरण देखने को मिल रहे हैं. देश में लोकसभा के चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में होंगे लेकिन बिहार अभी से चुनावी मोड में आ चुका है. प्रशांत किशोर बिहार की यात्रा कर रहे हैं. गठबंधन को लेकर सभी दल गुणा-भाग भी शुरू कर चुके हैं. सभी दल-गत, जातिगत समीकरण को साधने में जुटे हैं. ऐसे में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani ) खुद को बिहार की राजनीति में कहां देखते हैं इस विषय पर ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की.
ये भी पढ़ें- आरक्षण के मुद्दे पर बिहार में सियासी संग्राम: उपेंद्र कुशवाहा बोले-'केंद्र सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती'
बिहार में PK कोई फैक्टर नहीं: मुकेश सहनी ने प्रशांत किशोर (Election strategist Prashant Kishore ) को लेकर पूछे गए सवाल को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. उन्होंने कहा कि बिहार में पीके कोई फैक्टर नहीं है. बिहार में दो धारा की लड़ाई है. लोकसभा चुनाव और विधानसभा इलेक्शन में तीसरा कोई नहीं होगा. राजनीतिज्ञ होना अलग है और बिहार में राजनीति करना अलग बात है. बिहार में गठबंधन किसी गठबंधन का साथ होना जरूरी है. बिहार के हित को ध्यान में रखते हुए उनकी पार्टी गठबंधन का फैसला लेगी.
''प्रशांत किशोर बहुत दिनों से तयारी कर रहे हैं चुनाव के लिए, उनके बारे में मुझे ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है. पूरे देश को और सभी को पता है कि उनके बारे में बहुत ज्यादा बोलना नहीं है. इसकी वजह ये है कि वो कभी भी बिहार में कोई फैक्टर नहीं रहेंगे. मेरी भी बातचीत उनसे होती है लेकिन राजनीति करना अलग बात है. बिहार में केवल दो धारा की लड़ाई होगी. आने वाले लोकसभा और विधानसभा की लड़ाई में तीसरा कोई नहीं है. बिहार के हित में जो होगा हम उनके साथ गठबंधन में जायेंगे''- मुकेश सहनी, वीआईपी अध्यक्ष
लोकसभा चुनाव के लिए VIP तैयार: लोकसभा चुनाव और उसकी तैयारी को लेकर मुकेश सहनी ने बताया कि उनकी पार्टी भी एक्शन में हैं. जगह जगह रैली और कार्यक्रम आयोजित करते हैं. उनकी पार्टी मैदान में जाकर लड़ाई लड़ रही है. यूपी, झारखंड और बिहार तीनों जगह उनकी पार्टी कार्यक्रम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि अगर लोकसभा के चुनाव की घोषणा कल ही हो जाए तो उनकी पार्टी बिना देर किए मैदान में उतर जाएगी.
''जिस तरीके से बिहार के सभी राजनितिक दल आने वाले लोकसभा की तैयारी कर रहे हैं हम भी अपनी तैयारी कर रहे हैं. हम लोग भी अपनी पार्टी की लड़ाई लड़ रहे हैं. हम लोग जमीनी स्तर पर काम करे रहे हैं, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड और बिहार तीनों जगह हमारी पार्टी का कार्यक्रम तय हुआ है. रांची में मेरी रैली भी है. अगर कल चुनाव हो जाये तो हम मैदान में उतर जायेंगे''-मुकेश सहनी, वीआईपी अध्यक्ष
देश में गठबंधन की राजनीति: मुकेश सहनी ने गठबंधन की राजनीति पर सपाट शब्दों में कहा कि जिस तरह की अभी परिस्तिथि है गठबंधन की राजनीति पूरे देश में हो रही है, उसी तरफ हम लोग भी जायेंगे. हम लोग भी गठबंधन में जायेंगे लेकिन किसके साथ जाना है वो अगले साल दिसम्बर में बताएँगे. फिलहाल हम लोग अपने आप को मजबूत करने में लगे हैं. मैं प्रधानमंत्री कैंडिडेट नहीं हूं, न हमारी पार्टी का कोई कैंडिडेट है प्रधानमंत्री बनने के लिए. जिनको बनना है उनको निषाद समाज का साथ लेना होगा. हमने कम समय में अपनी ताकत दिखाई है. आने वाले समय में हर पोलिटिकल पार्टी को VIP के बारे में सोचना होगा. उस समय हम देश के हित में जो होगा वो फैसला लेंगे. हमे जो इग्नोर करेगा उनका नुक्सान होगा.
''मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना है, न हमारी पार्टी का कोई कैंडिडेट है प्रधानमंत्री बनने के लिए. जिनको बनना है उनको निषाद समाज का साथ लेना होगा. हमने कम समय में अपनी ताकत दिखाई है. आने वाले समय में हर पोलिटिकल पार्टी को VIP के बारे में सोचना होगा''- मुकेश सहनी, वीआईपी अध्यक्ष
नीतीश पीएम बनें तो गर्व की बात: मुकेश सहनी ने कहा कि सत्रह साल से नीतीश कुमार जी बिहार के मुख्यमंत्री हैं. वो लंबे सयम से बिहार को चला रहे हैं. मुख्यमंत्री ही आगे जाकर प्रधानमंत्री बनते हैं. राज्य को अच्छे तरीके से चला लिए हैं उसमे कोई किन्तु-परन्तु नहीं है. निश्चित तौर पर बिहार के बेटा और एक बिहारी देश का प्रधानमंत्री (Opposition Prime Ministerial face) बनता है तो ये हमारे लिए गौरव की बात होगी. बहुत सारी चीज़े हैं, जैसे की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना, निषाद को आरक्षण दिलाना. नीतीश जी ने कैबिनेट में पास करके दिल्ली भेज दिया है और जब वो प्रधानमंत्री बनेंगे तो आरक्षण मिलना हम लोग के लिये और ज्यादा आसन हो जायेगा.
''निश्चित तौर पर बिहार के बेटा और एक बिहारी देश का प्रधानमंत्री बनता है तो ये हमारे लिए गौरव की बात होगी. बहुत सारी चीज़े हैं, जैसे की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना, निषाद को आरक्षण दिलाना. नीतीश जी ने कैबिनेट में पास करके दिल्ली भेज दिया है और जब वो प्रधानमंत्री बनेंगे तो आरक्षण मिलना हम लोग के लिये और ज्यादा आसन हो जायेगा''- मुकेश सहनी, वीआईपी अध्यक्ष