बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपचुनाव में RJD को जिताने के लिए VIP ने बनाया खास प्लान, बोले मुकेश सहनी- BJP को हराना हमारा मकसद - Chhath Puja

मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव (Mokama and Gopalganj by elections) में बीजेपी को हराने के लिए वीआईपी लोगों तक अपना संदेश पहुंचाएगी. मुकेश सहनी ने कहा कि हमारे विधायकों को बीजेपी ने तोड़ा था, लिहाजा उनको हराने के लिए हम आरजेडी का साथ दे रहे हैं.

मुकेश सहनी आरजेडी उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे
मुकेश सहनी आरजेडी उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे

By

Published : Oct 27, 2022, 8:07 AM IST

पटना:बिहार में विधानसभा उपचुनाव (Assembly By Elections in Bihar) में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने महागठबंधन का साथ देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए गोपालगंज और मोकामा के घर-घर तक वह अपना संदेश पहुंचाएंगे. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए सहनी ने कहा कि इन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की तरफ से एक संदेश पत्र भेजा जा रहा है. जिसमें लोगों से आरजेडी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की जाएगी.

ये भी पढ़ें: आज मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी के लिए वोट मांगेंगे CM नीतीश, तेजस्वी के साथ करेंगे जनसभा

'बीजेपी को हराना हमारा मकसद':मुकेश सहनी ने कहा कि पहले हमने गोपालगंज में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था और इसकी तैयारी भी की थी लेकिन बाद में हमने यह निर्णय लिया कि चुनाव नहीं लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जो भी पार्टी हराएगी, उसकी हमलोग मदद करेंगे. हमारा उद्देश्य बीजेपी को हराना है. हमारे वोटर और सपोर्टर को एक मैसेज जाना चाहिए. उसके लिए संदेश घर-घर भेजने के लिए पार्टी के पदाधिकारी तैयारी कर रहे हैं.

बीजेपी पर जमकर बरसे मुकेश सहनी:बीजेपी पर हमला करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि जिस तरीके से उन्होंने मेरे साथ सुलूक किया है, उसमें वह हमसे कोई उम्मीद न रखें. बोचहा विधानसभा चुनाव में भी हम लोगों ने अपने दम पर लड़ाई लड़ी थी और 30 हजार मत प्राप्त किया था. हम अपने वोटरों को शिफ्ट कराकर बीजेपी को हराएंगे और इसी रणनीति पर काम कर रहे हैं. वहीं, महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़ने की बात पर मुकेश सहनी ने कहा कि वह जख्म भर चुका है. वर्तमान में जो जख्म है, उसे देखने की जरूरत है. 6 महीने में जख्म जो दिया गया, उसे देखने की जरूरत है. मेरे विधायकों को तोड़ लिया गया और मुझे मंत्रिमंडल से भी बाहर कर दिया गया.

"मैं लालू प्रसाद के विचारों को मानता हूं. बीजेपी ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन अच्छे दिन कहां आए? युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. गरीब और गरीब होत जा रहा है. सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है. बनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है. विधायकों को खरीदा जा रहा है. लोकतंत्र पर इनको भरोसा नहीं है"- मुकेश सहनी, अध्यक्ष, वीआईपी



ABOUT THE AUTHOR

...view details