पटना:रविवार को बिहार में आयोजित हुए बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक (BPSC PT Paper Leak ) मामले को लेकर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी(VIP Chief Mukesh Sahani) ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) की परीक्षा को लेकर हुई गड़बड़ी से छात्र उबर भी नहीं पाए थे कि बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक हो गया. यह छात्रों के भविष्य के लिए नीम पर करैला साबित हुआ.
ये भी पढ़ें: 67th BPSC Paper leak: बोले तेजस्वी- बीपीएससी का 'बिहार लोक पेपर लीक आयोग' होना चाहिए नाम
बीपीएससी पेपर लीक पर भड़के मुकेश सहनी:मुकेश सहनी ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी की परीक्षा को लेकर हुई गड़बड़ी से छात्र अभी उबर भी नहीं पाए थे कि आज बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक हो गया, जो की छात्रों के भविष्य के लिए नीम पर करैला जैसा साबित हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही इस पेपर लीक के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया जाए लेकिन उन छात्रों का इस प्रकरण में क्या दोष है, जो परीक्षा की पूरी तैयारी कर परीक्षा केंद्र पहुंचे थे.