बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politcs: 'सरकार को अस्पताल और स्कूल खोलना चाहिए, लेकिन अब मंदिर बनाए जा रहे'- मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस (Shaheed Jubba Sahani) पर बड़ा ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें Phoolan Devi News-

VIP Chief Mukesh sahani
VIP Chief Mukesh sahani

By

Published : Mar 11, 2023, 9:16 PM IST

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने शनिवार को अमर शहीद जुब्बा सहनी की शहादत दिवस मनाया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस मौके पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने 25 जुलाई को पटना में 'फूलन देवी शहादत दिवस' के मौके पर बड़ा आयोजन करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उस दिन 25 हजार महिलाएं क्रांति का रंग लाल साड़ी में पटना की धरती पर उतरेंगी.

ये भी पढ़ें- Shaheed Jubba Sahani: राजद कार्यालय में मनाया गया शहीद जुब्बा सहनी का शहादत दिवस


'निषाद किसी का गुलाम नहीं': सहनी ने कहा कि यूपी की सरकार यूपी में फूलन देवी शहादत दिवस नहीं मनाने देती है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए बराबर सहयोग देते रहे हैं. उन्होंने लोगों से संघर्ष करने का आह्वान करते हुए कहा कि हमे ऐसा संघर्ष करना है कि हम यह कार्यक्रम यूपी में भी मना सकें. मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद किसी की गुलाम नहीं है, जो भी निषाद हक और अधिकार देगी वीआईपी उस गठबंधन के साथ होगी. उन्होंने कहा कि पहले निषादों का वोट कहीं चला जाता था, लेकिन अब एक पार्टी बन गई है.

'पीएम बनने वाले अब पीएम नहीं बन सकते' : वीआईपी के नेता ने तंज कसते खुद को पहाड़ बताते हुए कहा कि अब ऊंट पहाड़ के नीचे आया है. बिना निषाद के वोट के पीएम बनने वाले पीएम नहीं बन सकते हैं. उन्होंने दावा के साथ कहा कि जिसे पीएम बनना होगा उसे निषाद का वोट चाहिए. वीआईपी किसी एक जाति की पार्टी नहीं है, इसमें सभी धर्म और जाति के लोग हैं. उन्होंने चाणक्य नीति से राजनीति करने का भी दावा किया.

लालू यादव के ऊपर छापे पर क्या बोले सहनी?: उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस सरकार को आज स्कूल, अस्पताल बनानी चाहिए वह आज मंदिर बना रही है. सहनी ने जांच एजेंसियों द्वारा लालू प्रसाद परिवार से पूछताछ और छापेमारी के संबंध में पूछे जाने पर भड़कते हुए कहा कि देश की राजनीति अलग दिशा में भटक चुकी है. दुश्मन को टारगेट किया जा रहा है. पुराने मामले को भी खोल दिया जा रहा है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि लालू प्रसाद किसी से डरने वाले नहीं हैं.

'सुरक्षा आईबी की रिपोर्ट पर मिलती है': सुरक्षा बढ़ाए जाने संबंधी प्रश्न पर सहनी ने कहा कि यह आईबी की रिपोर्ट से मिलता है. वीआईपी नेता ने जुब्बा सहनी पार्क बनाने और वहां जुब्बा सहनी की प्रतिमा लगाने पर नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया, कहा कि 17 साल बाद ही सही उन्हें याद तो आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details