पटना:VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी से ईटीवी भारत ने तमाम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने लालू यादव को अपना आदर्श बताया तो वहीं तेजस्वी यादव को छोटा भाई. भविष्य में बीजेपी के साथ वीआईपी आने के सवाल पर मुकेश सहनी ने अलग ही अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जिस चाय से मुंह पक जाए उसे सोच समझकर पीना चाहिए. जातिगत आरक्षण पर भी मुकेश सहनी खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आर्थिक सहयोग देने के लिए तैयार है. उनकी पार्टी का स्टैंड क्लियर है.
ये भी पढ़ें- तो फिर नरेंद्र मोदी को नहीं मिलता बिहार में वोट, यहां कास्ट की राजनीति नहीं: PK
क्या भविष्य में मुकेश साहनी राजद के साथ दिखेंगे? यह पूछे जाने पर मुकेश सहनी ने कहा कि अभी ये बताना उचित नहीं होगा. हमारे बीच भाईचारा पहले से ही बना हुआ है. दोनों दल साथ में काम किए हैं. मैंने ऐसी कोई गलती नहीं की है कि जहां मुलाकात हो जाए तो सिर छिपाने की नौबत आए. राजनीति में है तो यह वक्त पर निर्भर है कि आने वाला वक्त कैसा होगा? लेकिन, फिलहाल दोस्ती तो बरकरार है. लालू यादव मेरे आदर्श हैं और तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई की तरह हैं.
बीजेपी के साथ मिलने के रिश्ते पर मुकेश साहनी ने कहा कि अभी हम काम कर रहे हैं, मेहनत कर रहे हैं. जिस चाय से मुंह पक जाए उस चाय को सोच समझकर पीना चाहिए. जिन्होंने हमारे साथ गलत किया उनके साथ दोबारा राजनीति तो सोच समझ के ही होगी, इसके लिए अभी वक्त है. पहले हम खुद को मजबूत करना चाहते हैं. हमारी राजनीति जिसके भी साथ होगी, वह हमारे शर्तों पर होगी. हम यह चुनेंगे कि इनके साथ हमे राजनीति करनी है या नहीं करनी है. आने वाले समय में हम सोच समझकर ही कदम उठाएंगे.
राज्य में जातीय जनगणना पर मुकेश साहनी ने निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के केवल ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा. इसके लिए सड़क पर उतरना होगा. हमारी पार्टी भी साथ देगी. जाति जनगणना कराने के लिए हमने पीएम से भी मुलाकात की थी और जातीय जनगणना कराने का आग्रह किया था. इस जनगणना के होने से यह तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी कि किस जात और धर्म के लोग राज्य में हैं. इससे उनकी बेहतरी के लिए बेहतर पॉलिसी को बनाई जा सकती है. जब तक हमें यह जानकारी ही नहीं होगी, तब तक हम उनके लिए क्या पॉलिसी बनाएंगे ? हमारी पार्टी का स्टैंड क्लियर है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए.