बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'उधार चुकता करे BJP', मुकेश सहनी ने अमित शाह को पत्र लिखकर मांगी MLC की सीट - ETV Bihar

पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बीजेपी से एमएलसी की सीट मांगी (Mukesh Sahani demands MLC seat from BJP) है. उन्होंने अमित शाह को पत्र लिखकर 2020 चुनाव में उनकी ओर से किए गए वायदे को याद दिलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उधार चुकता करना चाहिए.

मुकेश सहनी ने बीजेपी से एमएलसी की सीट मांगी
मुकेश सहनी ने बीजेपी से एमएलसी की सीट मांगी

By

Published : Jun 7, 2022, 7:28 AM IST

Updated : Jun 7, 2022, 7:40 AM IST

पटना:भले ही विकासशील इंसान पार्टी (VIP) अब एनडीए का हिस्सा नहीं है, लेकिन वह बीजेपी को उसका पुराना वादा याद दिला रही है. वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने बिहार विधान परिषद चुनाव(Bihar MLC Election 2022) में अपनी दावेदारी जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपना उधार चुकता करना चाहिए. इस संबंध में पूर्व मंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है. सहनी विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी कोटे से एमएलसी बने थे, अब उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार MLC चुनाव को लेकर BJP में मंथन जारी.. पढ़ें किस नाम पर लग सकती है मुहर

मुकेश सहनी ने बीजेपी से एमएलसी की सीट मांगी:मुकेश सहनी ने बीजेपी को उसके किए वादे को याद दिलाते हुए पत्र में कहा है कि विधानसभा चुनाव 2020 के समय वीआईपी एनडीए का हिस्सा थी. वीआईपी को गठबंधन में शामिल करने के समय 11 विधानसभा सीट और एक एमएलसी की सीट देने का वादा किया गया था. उस समय बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हमने पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जनता के बीच भी इस समझौते को सामने रखा था.

मुकेश सहनी ने अमित शाह को पत्र लिखा: वीआईपी प्रमुख ने बीजेपी को याद दिलाते हुए आगे कहा कि चुनाव के दौरान मैंने जनता से वादा किया था कि एमएलसी की सीट निषाद समाज की उपजाति नोनिया समाज के किसी प्रतिनिधि को दिया जाएगा. सहनी ने अपने पत्र में लिखा है कि आज वीआईपी एनडीए का हिस्सा नहीं है लेकिन मुझे अपने समाज से किया हुआ वादा पूरा करना है. इस दौर में बीजेपी को भी वीआईपी के साथ किया हुआ वादा पूरा करना चाहिए, जिससे नोनिया समाज को वाजिब हक मिल सके.

अपना उधार चुकता करे बीजेपी : इस पत्र के अंत में सहनी ने गृह मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि हाल में होने वाले विधान परिषद चुनाव में एक एमएलसी सीट वीआईपी को दी जाए, जिससे वरिष्ठ सहयोगी को एमएलसी बनाकर नोनिया समाज से किया हुआ वादा पूरा कर सकूं. सहनी ने विश्वास जताया है कि बीजेपी अपने वादे से पीछे नहीं हटेगी और अपना उधार चुकता करेगी. उन्होंने उदाहरण देते हुए भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोई वस्तु भी उधार लेता है तो मनमुटाव होने के बाद भी व्यवहारिकता का पालन करते हुए समय के मुताबिक वस्तु लौटा देता है.

21 जुलाई को समाप्‍त होगा 7 सदस्‍यों का कार्यकाल : बिहार विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है, जिनमें विधायकों द्वारा निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की संख्या 27 है. इसी 27 में से सात सीटें 21 जुलाई को रिक्त हो रही हैं. विधान परिषद में इसके अलावा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी छह-छह यानी कुल 12 सदस्य चुन कर आते हैं. वहीं, स्थानीय निकायों से 24 और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता रखने वाले 12 सदस्यों को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है.

नौ जून तक नामांकन : विधानसभा कोटे की इन सातों सीटों पर नामांकन नौ जून तक चलेगा. नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है. सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा. मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 7, 2022, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details