पटना:बिहार में नीतीश के मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) रविवार को यूपी दौरे पर थे. लेकिन जिस तरह से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP CM Yogi Adityanath) ने उन्हें बैरंग पटना लौटाया उससे वो खासे नाराज हैं. उन्हें फूलन देवी की प्रतिमा का न तो अनावरण करने दिया गया. और न ही माल्यार्पण करने का अवसर दिया गया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी नाराजगी जाहिर की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने मकसद को 'निषाद समाज' और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बता दिया. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों यूपी के सीएम योगी 'सन ऑफ मल्लाह' (Son Of Mallah) से डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- धमकी देकर पलटे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, बोले- अपने पैर पर कुल्हाड़ी कौन मारता है
'वाराणसी एयरपोर्ट पर हमें रोक लिया गया था. वहां से कोलकाता भेज दिया गया. हमारे कार्यकर्ताओं को वाराणसी के होटल में नजरबंद किया गया. 'सन ऑफ मल्लाह' पर ये कार्रवाई वोट बैंक के खिसकने के डर से की गई. योगी में अगर इस बात का डर है तो ये डर अच्छा है.'- मुकेश सहनी, बिहार सरकार में मंत्री और VIP चीफ
मुकेश सहनी ने यूपी की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि- यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका-साथ, सबका-विकास और सबका विश्वास की बात कहीं नहीं दिखी. उन्हें और फूलन देवी के प्रतिमा के अनावरण को रोकने के लिए योगी सरकार ने 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात कर रखा था.
ये भी पढ़ें- RJD की मुकेश सहनी को सलाह- 'क्यों करवा रहे अपनी बेइज्जती, जल्द लें फैसला'
मुकेश सहनी ने पूरे तेवर से कहा कि- 'रोके जाने के बाद भी हमारा फैसला बदला नहीं है. हम 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की 165 सीटों पर चुनाव मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. अपनी सरकार बनाएंगे. योगी को डर है कि यूपी के 16 फीसदी मल्लाह वोट बैंक मुकेश सहनी के साथ जा रहा है. इसीलिए प्लानिंग करके उन्हें फूलन देवी की प्रतिमा को स्थापित नहीं करने दिया गया. यहां तक कि लखनऊ में भी पार्टी के दफ्तर में माल्यार्पण करने से रोका गया. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की ये सोच अच्छी नहीं है.
ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी के बयान पर बोले जीतन राम मांझी- वो आएंगे तो हम लोग विचार करेंगे