पटना:बिहार विधान परिषद चुनाव(Bihar Legislative Council Election) को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है. बीजेपी-जेडीयू और आरएलजेपी के बीच 12-11 और एक का फॉर्मूला तय हुआ है लेकिन विकासशील इंसान पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को एक भी सीट नहीं दी गई. वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) इससे काफी नाराज हैं. उन्होंने न केवल सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है, बल्कि एनडीए छोड़ने तक के संकेत दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें: विधान परिषद चुनाव: HAM-VIP की अनदेखी पर मांझी और सहनी को RJD का ऑफर- 'अब NDA छोड़ने का समय आ गया'
बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) में एनडीए की ओर से एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा कि अभी तो वे एनडीए में हैं लेकिन कल रहेंगे या नहीं कोई ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बार-बार एनडीए में उनको प्रताड़ित किया जा रहा है. सहनी ने कहा कि हम निषाद आरक्षण की लड़ाई को दिल्ली तक लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जबतक निषादों को आरक्षण नहीं मिलेगा, तबतक लड़ाई जारी रहेगी. हम लोग चैन से रहनेवाले नहीं हैं.