बिहार

bihar

By

Published : Oct 9, 2020, 6:27 PM IST

ETV Bharat / state

पटना: शनिवार को VIP उम्मीदवारों की घोषणा, पढ़ें किन-किन नेताओं का टिकट लगभग कंफर्म

वीआईपी के प्रदेश प्रभारी संतोष कुशवाहा ने बताया कि पार्टी में सभी उम्मीदवारों का नाम लगभग फाइनल हो चुका है. इसकी अधिकारिक घोषणा शनिवार को की जाएगी.

बिहार महासमर
बिहार महासमर

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में विकासशील इंसान पार्टी को एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी कोटे से 11 विधानसभा की सीटें मिली है. पहले चरण में होने वाले चुनाव में इसके खाते में ब्रह्मापुर सीट आई. पार्टी ने यहां से जयराज चौधरी बिंद को मैदान में उतारा है. बाकी 10 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा शनिवार को की जाएगी.

30-40 सीटों पर सिमटेगा महागठबंधन
वीआईपी के प्रदेश प्रभारी संतोष कुशवाहा ने बताया कि पार्टी में सभी उम्मीदवारों का नाम लगभग फाइनल हो चुका है. इसकी अधिकारिक घोषणा शनिवार को होनी है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का जनाधार एकजुट है. इस चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी. महागठबंधन ख्याली पुलाव पकाने में व्यस्त है. उसे धरातल की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन की बुरी हार होने जा रही है. वह 30 से 40 सीटों के बीच सिमट कर रह जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

इनका टिकट लगभग कंफर्म
वीआईपी के अधिकारिक सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर से संतोष साहनी को उम्मीदवार बनाया गया है. संतोष, सहनी मुकेश साहनी के सगे छोटे भाई हैं. इसके अलावा केवटी से हरी सहनी, साहेबगंज से दिनेश कोमल, अलीनगर से मिश्री लाल यादव, बनियापुर से अशोक चौहान का टिकट कंफर्म है. वहीं, मधुबनी से समीर महासेठ और बोचहा से बेबी कुमारी की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है. बता दें कि बेबी कुमारी बोचहा की वर्तमान एमएलए भी हैं. उन्होंने निर्दलीय चुनाव जीता था. वहीं, समीर महासेठ भाजपा के कद्दावर कार्यकर्ता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details