बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा के राजगीर में शराब कारोबारियों ने पुलिस पर किया हमला, 6 घायल - Violent clashes with police in Nalanda

पुलिस को सूचना मिली थी कि राजगीर के मार्क्सवादी लेनिननगर में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों ने चोर चोर का हल्ला कर पुलिस पर हमला बोल दिया.

violent-clashes-with-police-in-nalanda

By

Published : Jul 22, 2019, 10:49 PM IST

नालंदा: जिले में शराब माफियाओं ने छापेमारी करने गई पुलिस पर पथराव कर दिया. इस पथराव में पुलिस के पांच जवान बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. वहीं, पुलिस ने जवाब में 5 राउंड फायरिंग की है.

मामला जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के मार्क्सवादी लेनिननगर का है. यहां छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस पर ग्रामीणों ने घेरकर पथराव किया. उक्त घटना में गोलीबारी की बात भी सामने आ रही है. करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है. मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस के हाथ से हथियार भी छीन लिये.

जानकारी देते घायल पुलिसकर्मी

छावनी बना गांव...
संवेदनशील स्थिति को देखते हुए कई थानों का पुलिस बल गांव में कैंप कर रहा है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं, जिले के वरीय अधिकारी घटना स्थल के लिए रवान हो गए हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि राजगीर के मार्क्सवादी लेनिननगर में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों ने चोर चोर का हल्ला कर पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस पर जमकर रोड़े चलाए गए और फायरिंग भी की गई. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. घायलों की हालत चिंता जनक है. सभी को राजगीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details