पटना:राजधानी में शनिवार को लालबाग के स्थानीय लोगों और साइंस कॉलेज के कैवेंडिस हॉस्टल के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसके बाद सोमवार की देर रात एक बार फिर लालबाग के स्थानीय लोगों और पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में एक स्थानीय व्यक्ति के रिश्तेदार की मौत हो गई है. मामले को बढ़ते देख कई थानों की पुलिस के साथ एसएसपी गरिमा मलिक घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत करने की कोशिश में जुट गई.
रोड़ेबाजी के बाद रोड पर बिखरा ई़ट 'कॉलेज के छात्र करते हैं रंगबाजी'
स्थानीय लोगों ने बताया कि पटना यूनिवर्सिटी के मिंटो हॉस्टल के छात्र रंगदारी करते हैं. यहां के दुकानदारों को फ्री में सामान देने के लिए जोर-जबरदस्ती करने के साथ-साथ उन्हें डराते-धमकाते हैं. वहीं, दुकानदारों ने बताया कि फ्री में सिगरेट नहीं देने पर गाली देते हैं. उधार के पैसें मांगने पर भी अपशब्द कहते हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात 9 बजे सिगरेट नहीं देने पर हॉस्टल के छात्रों ने फायरिंग कर दी.
हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हिंसक झड़प में एक की मौत
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की रात को मिंटो हॉस्टल और अन्य हॉस्टल के करीब दो सौ छात्रों ने अचानक पटना यूनिवर्सिटी मेन गेट से रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस बीच देखते ही देखते कई राउंड फायरिंग भी की गई. वहीं, मौके पर एक स्थानीय व्यक्ति के रिश्तेदार चाय पी रहे थे. इस झड़प में कहीं से उनके सिर पर एक पत्थर आ लगा. जिससे वो बेहोश होकर गिर पड़े. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
मीडिया के सवालों पर बचती नजर आई एसएसपी गरिमा मलिक
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी एसपी गरिमा मलिक पहुंची. उन्होंने मृतक व्यक्ति शौकत अली के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकत कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वो देर रात घटनास्थल पर कैंप करती रहीं. इस मामले में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस घटना में असामाजिक तत्वों का हाथ है. जब मीडिया ने उनसे हॉस्टल के छात्रों के कारनामों के बारे में बात की तो, उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली. इस बारे में और बात करने की जब कोशिश की गई, तो वो सवालों से बचती नजर आई.