बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 2 महिला सहित आधा दर्जन घायल - पटना में लॉकडाउन

घटना पालीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरदाहा गांव की है. जहां जमीन विवाद में गुटों में मारपीट हुई. जिसमें 2 महिला सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

पटना
पटना

By

Published : May 24, 2020, 9:19 AM IST

पटनाः जिले में लॉकडाउन के बीच भी हिंसक झड़प थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में जमीन विवाद दे गुट आपस में भिड़ गए. जिसमें 2 महिला सहित करीब आधा दर्जन लोग घालय हुए हैं. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना पालीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरदाहा गांव की है.

जमीन विवाद में मारपीट
घायल मेघनाथ दास ने बताया की पाटीदार रामसेवक दास के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे गांव के पंचों ने सुलझा दिया था. रामसेवक दास शनिवार को फिर जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था. उसे इसकी जानकारी मिली तो वह भी जमीन पर पहुंचा. जिसके बाद रामसेवक दास परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मेघनाथ दास के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे. जहां उनके साथ भी मारपीट की गई.

2 महिला सहित 5 घायल
ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. सभी घायल थाना पहुंचे. जहां से पुलिस ने सभी को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर राजकुमार ने बताया 2 महिला सहित पांच लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है.

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

थाने में एफआईआर दर्ज
मेघनाथ दास ने रामसेवक दास सहित 4 लोगों पर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कीपिपरदाहा गांव में जमीन विवाद में मारपीट हुई है. पुलिस छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details