पटना: धनरूआ में पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प में एक युवक की मौत हो गई है. इसके साथ ही अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. जानकारी दें कि मोरियावां पंचायत के मुसहरी में पुलिस एवं पब्लिक के बीच झड़प हो गई. इस घटना में जमकर रोड़ेबाजी हुई. पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज भी किया. जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं. शाम ढलते ही एक बार फिर पुलिस मुसहरी छापेमारी करने चली गई. जहां पर हवाई फायरिंग हुई. इस पूरी घटना में युवक रोहित चौधरी की मृत्यु हो गई. इस घटना में मसौढ़ी के सर्किल इंस्पेक्टर भी जख्मी हैं. लोगों का आरोप है कि पुलिस की गोली से ही रोहित की मौत हुई है. सूत्रों के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है.
यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस-पब्लिक में झड़प, 4 महिला समेत 11 लोग गिरफ्तार
बता दें कि धनरूआ प्रखंड के मोरियावां मुसहरी में शुक्रवार की दोपहर ग्रामीणों ने पुलिस पर बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया. जिसको लेकर पुलिस-पब्लिक के बीच जमकर झड़प हो गई. झड़प में रोड़ेबाजी भी हुई. जिसमें मसौढ़ी के सर्किल इंस्पेक्टर रामकुमार, चालक एवं थाना के कई पुलिसकर्मी के अलावा कई ग्रामीण जख्मी हुए. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं किसी प्रत्याशी के कहने पर लगातार मुसहरी में शराब के बहाने बेवजह मारपीट और दबाब बनाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस किसी प्रत्याशी से पैसा लेकर लगातार मुसहरी पर दबाव बना रहे हैं.
शराब बेचने के नाम पर लोगों को बेवजह मारपीट रहे हैं. घर में घुसकर घर का पूरे सामान को इधर-उधर फेंक रहे हैं. तोड़फोड़ कर रहे हैं. इसी मामले को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. उसके कुछ घंटों बाद देर शाम फिर पुलिस मुसहरी गई. उसके बाद मामला और बिगड़ गया. जिसको लेकर पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस पूरी घटना में कुछ लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसमें से एक मोरियामा गांव निवासी दूखेरी चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र रोहित चौधरी की मौत हो गई है.