पटना: कोरोना संक्रमण के बीच सोमवार से अनलॉक 1 की शुरुआत हो गई है. वहीं पटना में गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां लोग कोरोना को भूलकर गंगा स्नान के लिए जुट गए. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गई.
लोगों ने की मां गंगा की आराधना
पटना सिटी के गाय घाट समेत कई गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. जहां श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगा कर मां गंगा की आराधना की. साथ ही भगवान से अपने और अपने परिवार के लिए मंगल कामना की. आज के दिन सुबह में श्रद्धालु गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं.