पटना: जिले की 14 सीटों विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम के लिए पटना के एएन कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. जिला प्रशासन ने एएन कॉलेज के सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लगा रखा रहा है. लेकिन शाम होते-होते एनए कॉलेज के मुख्य द्वार पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की भीड़ लगने लगी. जोकि धारा 144 का सीधा उल्लंघन है.
पटनाः मतगणना केंद्र के बाहर उडाई गई धारा 144 की धज्जियां - धारा 144 का उल्लंघन
ईटीवी भारत के संवाददाता ने मतगणना केंद्र पर मौजूद मजिस्ट्रेट से इस संबंध में पूछा गया तब वह हरकत में आए और वहां मौजूद भीड़ को पीछे धकेला जाने लगा.
s
ईटीवी भारत के संवाददाता ने मतगणना केंद्र पर मौजूद मजिस्ट्रेट से इस संबंध में पूछा गया तब वह हरकत में आए और वहां मौजूद भीड़ को पीछे धकेला जाने लगा. प्रशासन के पहल के बाद लोगों की भीड़ को वहां से हटाई गई.
देर रात तक आएगा अंतिम परिणाम
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में संपन्न कराया. आज वोटों की गिनता की जा रही है. इसके लिए कुल 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. फिलहाल एनडीए और महागठबंधन में कांटे का टक्कर है, लेकिन एनडीए बढ़त बनाए हुए हैं. अंतिम परिणाम देर रात तक आने का अनुमान है.
Last Updated : Nov 14, 2020, 8:49 AM IST