पटनाः राजधानी में ईद के त्यौहार को लेकर बाजार में काफी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी. बिहार में कोरोना वायरस काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25 सौ के पार पहुंच चुकी है.
ईद की खरीदारी के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूले - पटना न्यूज
शहर के विभिन्न हिस्सों में खरीदारी करते समय लोग नियमों को ताक पर रख रहे हैं. रमजान का पाक महीना खत्म होने के बाद ईद मनाई जाती है. मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ये पर्व बेहद ही खास होता है.
रमजान का पाक महीना
प्रशासन लगातार लोगों से मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील कर रही है. लेकिन शहर के विभिन्न हिस्सों में खरीदारी करते समय लोग नियमों को ताक पर रख रहे हैं. रमजान का पाक महीना खत्म होने के बाद ईद मनाई जाती है. मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ये पर्व बेहद ही खास होता है. जिसे ईद-उल-फितर के नाम से भी जाना जाता है.
अमन और चैन की दुआ
बता दें इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के 10वें शव्वाल की पहली तारीख को ईद होती है. ईद उल फितर को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मीठे पकवान बनाए जाते हैं, खासतौर पर इस दिन सेंवईंयां बनती हैं. इस दिन नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगी जाती है.