बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी में कोरोना से बेखौफ लोग, सब्जी मंडी में बिना मास्क सैकड़ों की भीड़ - कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

मसौढ़ी सब्जी मंडी में लोग बिना मास्क घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

patna
patna

By

Published : Apr 11, 2021, 5:53 PM IST

पटना: प्रदेश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. फिर भी कुछ लोग एहतियात बरतने को तैयार नहीं हैं. लोग बाजार में बिना मास्क घूमते दिख रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं. मसौढ़ी सब्जी मंडी में लोग लापरवाह बने घूम रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, अब डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भी हो रहे पाॉजिटिव

मसौढ़ी सब्जी मंडी में लोग बिना मास्क घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है. जानकारों के अनुसार मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना के खतरे को बहुत हद तक टाला जा सकता है. फिर भी कुछ लोग इससे पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल में कोरोना के 30 सक्रिय मामले हैं. वहीं शनिवार को पटना में 1431 नए मामले सामने आए. जबकि पूरे बिहार में 3450 से लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details