पटना(पालीगंज): कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाव के लिए एक ओर जहां लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं, दूसरी ओर टीकाकरण(Vaccination) पर जोर दिया जा रहा है. भारी संख्या में लोग वैक्सीन के लिए पहुंच भी रहे हैं. लेकिन टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कराया जा रहा है. जिससे संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः मॉनसून में बढ़ जाती है बीमारियां, जानिए बचाव के लिए क्या कह रहे हैं डॉक्टर
समय पर टीका नहीं मिलने से जमा हो रही भीड़
ऐसा ही नजारा राजधानी पटना सटे पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित नगर बाजार के हाई स्कूल परिसर में बने टीकाकरण केंद्र पर देखने को मिला. जहां अनुमंडल अस्पताल की देखरेख में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. यहां टीका लेने के लिए पहुंच रहे लोगों की भीड़ जमा हो जा रही है.