पटना: राजधानी से सटे बिहटा में पूर्ण लॉकडाउन के दौरानकोरोना प्रोटोकॉल की खुलेआम धज्जियां उड़ाये जाने का एक वीडियो सामने आया है. जिसमे खुलेआम नियम कायदे और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें-किशनगंज में सड़क पर मेंढक की तरह कूद और मगरमच्छ की तरह तैर रहे युवक, जानें क्यों
कोरोना नियमों की उड़ाई धज्जियां
हैरत की बात ये है कि यहां लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा भी नहीं है. बिना मास्क और शारीरिक दूरी का खुल्लेआम धज्जियां उड़ाते हुए बारात में शामिल सैकड़ों की भीड़ ने बार बालाओं के साथ ठुमके लगाए.
लॉकडाउन का उल्लंघन
बता दें कि बिहटा थाना क्षेत्र में पाली हाल्ट के गांव में रात में एक बारात आयी थी. जिसमें बारातियों की संख्या कोरोना गाइड लाइन के मानक से ज्यादा थी. रात में बारातियों के मनोरंजन को लेकर ऑर्केस्ट्रा की भी व्यवस्था थी. स्थानीय प्रशासन इससे अंजान बना रहा. पूरी रात नर्तकियों का डांस चलता रहा और लोग नर्तकियों के साथ ठुमके लगाते रहे. पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को रोकने या उनके खिलाफ कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई.
पटना में लॉकडाउन का उल्लंघन ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: लॉकडाउन में गिरा भाव तो किसानों ने सड़क पर फेंका टमाटर, ट्रैक्टर से कुचला
गौरतलब हो कि लॉकडाउन लगने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शादी विवाह के आयोजन में 50 लोगों तक शामिल होने का निर्देश जारी किया है. साथ ही डीजे और अन्य नाच प्रोग्राम पर सख्ती के साथ रोक लगा दी गई है. लेकिन रोक के बावजूद भी लोग लगातार लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते शादियों में देखे जा रहे हैं.