पटना: बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर रविवार को 53 लोगों को गिरफ्तार और 416 वाहन जब्त किए गए. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वाले 53 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया तथा 45 मामले दर्ज किए गए.
उन्होंने बताया कि यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 416 वाहन जब्त किए गए और 11,34,500 रूपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए. बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 24 मार्च से लेकर अबतक 180 लोगों को गिरफ्तार किया, 310 मामले दर्ज किये गये और 4940 वाहन जब्त हुए और 9826150 रूपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं.