बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 53 गिरफ्तार, 416 वाहन जब्त किए गए

कोरोना वायरस जैसे-जैसे भारत में अपने पैर पसार रहा है, वैसे ही देशभर में इसके खिलाफ लड़ाई तेज होती जा रही है. बिहार में अभी तक 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि एक की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है.

लॉकडाउन
लॉकडाउन

By

Published : Mar 30, 2020, 9:22 AM IST

पटना: बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर रविवार को 53 लोगों को गिरफ्तार और 416 वाहन जब्त किए गए. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वाले 53 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया तथा 45 मामले दर्ज किए गए.

उन्होंने बताया कि यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 416 वाहन जब्त किए गए और 11,34,500 रूपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए. बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 24 मार्च से लेकर अबतक 180 लोगों को गिरफ्तार किया, 310 मामले दर्ज किये गये और 4940 वाहन जब्त हुए और 9826150 रूपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं.

21 दिनों के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा

बिहार सरकार ने गत 22 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मार्च तक के लिये सभी जिला मुख्यालयों, सभी अनुमंडल मुख्यालयों, सभी प्रखंड मुख्यालयों एवं सभी नगर निकायों में बंद लागू करने का निर्णय लिया था जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details