पटना: बीजेपी ने विभिन्न राज्यों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की जिम्मेदारी में बड़ा बदलाव किया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने विनोद तावड़े को बिहार का नया प्रभारी बनाया है, जबकि सह प्रभारी की जिम्मेदारी पहले की तरह हरीश द्विवेदी ही संभालते रहेंगे. छत्तीसगढ़ का प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिनि नवीन को बनाया गया है. विप्लब कुमार देव को हरियाणा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड और विनोद सोनकर को दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव का प्रभारी बनाया गया है.
पढ़ें- झारखंड के प्रभारी बने श्रवण कुमार बोले- 'झारखंड में कमजोर है JDU, शून्य से शुरू करना पड़ेगा'
मंगल पांडे को बंगाल का जिम्मा:महेश शर्मा को त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है. पश्चिम बंगाल का जिम्मा प्रभारी बनाकर मंगल पांडेय (Mangal Pandey became in-charge of West Bengal) को सौंपा गया है. अमित मालवीय पहले की तरह राज्य के सह प्रभारी बने रहेंगे और उनके साथ ही आशा लकड़ा को भी पश्चिम बंगाल का सह प्रभारी बनाया गया है. संबित पात्रा को नार्थ ईस्ट प्रदेश का संयोजक और रितुराज सिन्हा को सह संयोजक बनाया गया है.