पटना:प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है, ऐसी शिकायतें आ रही हैं. इस पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों को पीने के पानी की समस्या न हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं
बाढ़ प्रभावित इलाकों में शुद्ध पेयजल के लिए वॉटर ATM, समस्या पर पूरा ध्यान- विनोद नारायण झा - etv bharat bihar
विनोद नारायण झा ने कहा कि जहां पानी की समस्या है, वहां चापा नल लगाने के आदेश दे दिए गए हैं. इसके अलावा वॉटर एटीएम प्रभावित इलाकों में लगाए जा रहे हैं.
बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. साफ पेयजल लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं. इस बाबत सवाल किए जाने पर विनोद नारायण झा ने कहा कि जहां पानी की समस्या है, वहां चापा नल लगाने के आदेश दे दिए गए हैं. इसके अलावा वॉटर एटीएम प्रभावित इलाकों में लगाए जा रहे हैं. जहां यह सुविधाएं नहीं पहुंच पाई हैं. वहां लोगों तक डायरेक्ट पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है.
बिहार में बाढ़ का कहर
प्रदेश में अबतक 12 जिलों के 78 प्रखंडों की 555 ग्राम पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इनमें अधिकांश ग्राम पंचायतें पूर्णरूप से जलमग्न हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए 199 राहत शिविरों में 1.16 लाख लोग शरण लिए हुए हैं. वहीं, कई जिलों से पेयजल को लेकर काफी शिकायतें सामने आ रही हैं. जिसके बाद ये इंतजाम किए जा रहे हैं.