पटना(मसौढ़ी): पुरानी बाजार स्थित महादलित बस्ती में शौचालय नहीं बनने से महादलित परिवार के लोग काफी परेशान हैं. यह गांव सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान के दावे को आईना दिखा रहा है. मसौढ़ी के वार्ड नं 22 के पुरानी बाजार महादलित बस्ती के लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं.
एक तरफ सरकार खुले में शौच मुक्त करने के दावे के साथ कई तरह के कार्यक्रम चला रही है. वहीं अभी भी मसौढ़ी के कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां पर सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शौचालयनहीं बनने से महादलित परिवार परेशान हैं.
वार्ड नंबर 22 के लोगों को नहीं मिला शौचालय
ऐसा ही एक मामला मसौढ़ी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 के पुरानी बाजार का है. जहां पर 50 घर का महादलित बस्ती है वहां पर तकरीबन 35 ऐसे महादलित परिवार हैं, जिनके घरों में अभी तक शौचालय नहीं बना है. जिससे लोग बाहर में खुले में शौच जाने को विवश हैं.