पटना :बाढ़ प्रखंड के सिकंदरा गांव में निर्माणाधीन फोरलेन के नीचे अंडरपास की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य को रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सड़क बन जाने के बाद गांव के लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होगी. लिहाजा अंडरपास बनाया जाए.
ग्रामीणों की मांग है कि फोरलेन के नीचे से अंडरपास बनाया जाए. ताकि स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को बाधित कर दिया और निर्माण कार्य हो रहे सड़क पर धरने पर बैठ गए.