बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सड़क को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, बारिश में पैदल चलना भी मुश्किल - फुलवारीशरीफ में रोड बनाने को लेकर हंगामा

फुलवारीशरीफ में सड़क बनाने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि आजादी के बाद से आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. जिसकी वजह से काफी परेशानी होती है.

patna
सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,

By

Published : Jul 27, 2020, 5:18 PM IST

पटना:देश की आजादी के 72 साल बीत जाने के बाद भी गांव में सड़क नहीं बना है. फुलवारीशरीफ प्रखंड के निरपुरा गांव का विकास अभी तक नहीं हुआ है. सोमवार को फुलवारीशरीफ प्रखंड के निरपुरा गांव के आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर इसका विरोध जताया है. साथ ही आगे भी आंदोलन जारी रखने की धमकी दी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का भी मन बना लिया है.

लोगों को हो रही परेशानी
फुलवारीशरीफ प्रखंड के निरपुरा गांव के आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर इसका विरोध कर अपनी व्यथा सुनाई. उन्होंने सरकार से जबाब तलब किया है कि आखिर हमारा विकास क्यों नहीं हो रहा है. इलाके के सभी रोड और लिंक रोड को बना दिया गया. लेकिन हमारी समस्या आजादी के बाद से आजतक बनी हुई है. गावं जाने का एकमात्र रास्ता लोगों के विकास में बाधा बन रही है.

रोड जाम कर हंगामा
बता दें इसको लेकर सोमवार को लोगों ने बलामिचक-पुनपुन रोड पर आकर रोड जाम कर हंगामा किया और रोड को बनाने की मांग की. लोगों का कहना है कि गांव में रोड जर्जर होने की वजह से गांव में शादी के लिए कोई नहीं आता. जिसकी शादी तय होती है, उसे गांव के बाहर कमिटी हाल लेकर शादी करनी पड़ती है. बारिश के दिनों में लोगों का चलना भी मुश्किल हो जाता है.

सांसद से की शिकायत
ग्रामीणों ने मुखिया, विधायक श्याम रजक और सांसद रामकृपाल के पास भी शिकायत की. लेकिन सभी जगह से आश्वासन के अलावा कोई विकास नहीं हुआ. लोगों ने कहा कि अगर गांव में विकास का काम नहीं हुआ तो, आगे भी विरोध जारी रहेगा. साथ ही जरूरत पड़ने पर बलामिचक-पुनपुन रोड को काटकर प्रदर्शन करेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details