पटना:देश की आजादी के 72 साल बीत जाने के बाद भी गांव में सड़क नहीं बना है. फुलवारीशरीफ प्रखंड के निरपुरा गांव का विकास अभी तक नहीं हुआ है. सोमवार को फुलवारीशरीफ प्रखंड के निरपुरा गांव के आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर इसका विरोध जताया है. साथ ही आगे भी आंदोलन जारी रखने की धमकी दी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का भी मन बना लिया है.
लोगों को हो रही परेशानी
फुलवारीशरीफ प्रखंड के निरपुरा गांव के आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर इसका विरोध कर अपनी व्यथा सुनाई. उन्होंने सरकार से जबाब तलब किया है कि आखिर हमारा विकास क्यों नहीं हो रहा है. इलाके के सभी रोड और लिंक रोड को बना दिया गया. लेकिन हमारी समस्या आजादी के बाद से आजतक बनी हुई है. गावं जाने का एकमात्र रास्ता लोगों के विकास में बाधा बन रही है.