पटना (मसौढ़ी):पंचायतों में आवास योजना के नाम पर कमीशन खोरी के खिलाफ हर गांव में हल्ला बोल (Villagers protested In Masaurhi Block Office) शुरू हो चुका है. सोमवार को पटना के मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय पर भैंसवां पंचायत के पकरी गांव के सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आवास योजना के लाभुकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की. इस प्रदर्शन में कई क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य भी शामिल हुए और प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: ज्वेलर्स दुकान में हुई लूटकांड के विरोध में चकिया बाजार बंद, व्यवसायियों का प्रदर्शन
ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन: गरीबों को आशियाना देने के लिए एक तरफ सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लोगों को घर दे रही है, वहीं इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. गांव-गांव में आवास योजना के नाम पर गरीबों से 15 हजार रुपए की मांग की जाती है. सरकार से पैसा तो मिलता है लेकिन पैसा का बंदरबांट हो जाने के कारण गरीब अपना आशियाना नहीं बना पाते हैं. इसी से परेशान होकर मसौढ़ी के भैंसवां पंचायत के पकरी गांव के लोग सैकडों की संख्या में प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी लाभुकों को कमीशन नहीं देना पड़ेगा, जो भी कमीशन खोरी करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
"प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से पैसा लेने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा. जांच कर कार्रवाई की जाएगी. सभी पंचायतों के आवास सहायकों को सख्त निर्देश जारी किया गया है कि लाभुकों को परेशान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा."-अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP