पटना:धनरूआ प्रखंड के लछुबिगहा गांव में बीते दो महीनों से राशन नहीं मिलने को लेकर ग्रामीण परेशान है. परेशानी का आलम यह है कि सैकड़ों परिवारों के बीच अक्टूबर और नवंबर माह का राशन वितरण नहीं होने से भुखमरी की नौबत आ चुकी है. कई घरों में अब चुल्हे भी नहीं जल पा रहे हैं.
डीलर की मनमानी से ग्रामीण परेशान
दरअसल लॉकडाउन के बाद सभी ग्रामीणों के बीच मजदूरी नहीं मिलने से सभी लोग जैसे-तैसे इधर-उधर कुछ काम कर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं. ऐसे में अब सभी मजदूर सरकारी राशन पर ही पूरी तरह से निर्भर हो चुके हैं. लेकिन धनरूआ प्रखंड के छाती पंचायत के लछुबिगहा गांव में डीलर की मनमानी के कारण सभी ग्रामीणों को दो माह का राशन अभी तक नहीं मिला है. राशन नहीं मिलने के कारण डीलर के प्रति लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर आज सैकड़ों उपभोक्ताओं ने मसौढ़ी एसडीएम कार्यालय के समक्ष डीलर की मनमानी पर कारवाई करने और राशन मुहैया कराने की मांग की है.