बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: राशन से वंचित ग्रामीणों ने SDM के सामने किया विरोध प्रदर्शन - Protests in front of sub division officer

राशन से वंचित ग्रामीणों ने मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया, एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने डीलर पर कारवाई कर राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

patna
एसडीएम के समक्ष विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 13, 2020, 7:03 AM IST

पटना:धनरूआ प्रखंड के लछुबिगहा गांव में बीते दो महीनों से राशन नहीं मिलने को लेकर ग्रामीण परेशान है. परेशानी का आलम यह है कि सैकड़ों परिवारों के बीच अक्टूबर और नवंबर माह का राशन वितरण नहीं होने से भुखमरी की नौबत आ चुकी है. कई घरों में अब चुल्हे भी नहीं जल पा रहे हैं.

डीलर की मनमानी से ग्रामीण परेशान
दरअसल लॉकडाउन के बाद सभी ग्रामीणों के बीच मजदूरी नहीं मिलने से सभी लोग जैसे-तैसे इधर-उधर कुछ काम कर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं. ऐसे में अब सभी मजदूर सरकारी राशन पर ही पूरी तरह से निर्भर हो चुके हैं. लेकिन धनरूआ प्रखंड के छाती पंचायत के लछुबिगहा गांव में डीलर की मनमानी के कारण सभी ग्रामीणों को दो माह का राशन अभी तक नहीं मिला है. राशन नहीं मिलने के कारण डीलर के प्रति लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर आज सैकड़ों उपभोक्ताओं ने मसौढ़ी एसडीएम कार्यालय के समक्ष डीलर की मनमानी पर कारवाई करने और राशन मुहैया कराने की मांग की है.

जीविका ग्राम संगठन की महिलाओं का विरोध प्रदर्शन
धनरूआ के लछुबिगहा गांव में दो माह के बकाये राशन की मांग को लेकर जीविका ग्राम संगठन की महिलाओं समेत सभी ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी डिलर के खिलाफ जांच कर कारवाई कि जायेगी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धनरूआ को जांच के लिए आदेश दिया गया है और सभी को जल्द राशन मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

एसडीएम से कारवाई करने की मांग
गौरतलब है कि आरोपी डिलर का नाम कृष्णदेव प्रसाद है. जिस पर सभी ग्रामीणों ने मनमानी करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से कारवाई करने की मांग की है.
इस प्रदर्शन में जीविका ग्राम संगठन के सैकड़ों महिलाओं ने डीलर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और गांव मे जुलूस निकाल कर विरोध जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details