पटना: धनरूआ प्रखंड के रमनीबिगहा पंचायत के वार्ड नंबर 4 में नल जल योजनाके नाम पर नल के लिए पाइप तो बिछा दी गयी है. लेकिन पाइप के माध्यम से घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया और पानी आपूर्ति किये जाने की मांग की. ऐसे में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है
पानी न मिलने से ग्रामीण परेशान
धनरूआ प्रखंड के रमनीबीघा पंचायत के वार्ड नंबर 4 में पानी न मिलने से ग्रामीण परेशान हैं. पानी के लिए पूरे वार्ड में हाहाकार मचा हुआ है. बताया जाता है कि वार्ड नंबर 4 में नल जल योजना के तहत वार्ड में नल तो लगा दिया गया है. लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पाइप बेतरतीब ढंग से बिछाई गयी है. जिससे नलों में पानी नहीं पहुंच रहा. इसके लिए शिकायत भी की गयी लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई.
पटना: पानी न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - villagers protest due not water supply
सरकार नल जल योजना के माध्यम से सभी को पानी उपलब्ध कराने का दावा कर रही है. वहीं, धनरूआ प्रखंड के रमनीबिगहा पंचायत में पाइप लाइन बिछने के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. जिससे परेशान होकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में नल-जल योजना फेल, पानी भरते ही भरभरा कर गिरा टंकी
वोट का बहिष्कार करने का ऐलान
धनरूआ प्रखंड की तीन पंचायतों के कई ऐसे वार्ड हैं जहां पर नल जल का कार्य पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में ग्रामीणों को पानी के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. रमनीबीघा पंचायत के वार्ड नंबर 4 की सभी महिलाएं नल नहीं तो वोट नहीं का नारा दे रही हैं. महिलाओं का कहना है कि आने वाले पंचायत चुनाव में जब तक नल जल एवं नाली खरंजा नहीं बना तो वोट का बहिष्कार किया जाएगा.