बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: नहर खुदाई का पुनपुन में विरोध, जल संसाधन मंत्री ने ग्रामीणों को समाधान का दिया आश्वासन

पटना के पुनपुन में नहर खुदाई का विरोध कर रहे ग्रामीणों से मिलने जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) पहुंचे. उन्होंने नहर खुदाई को लेकर ग्रामीणों की समस्या की जानकारी ली. इसके बाद इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और विभाग के अधिकारियों को वैकल्पिक रास्ता निकालने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 4, 2023, 4:38 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे पुनपुन में मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना सात विषय के तहत हर खेत को पानी पहुंचाने को लेकर नहर की खुदाई चल रही है. छोटी-बड़ी नदियों को बड़े नदियों से जोड़ा जा रहा है. नहर खुदाई के दौरान पुनपुन में ग्रामीणों का विरोध (Villagers protest canal construction in Patna) चल रहा था. ऐसे में शनिवार को जल संसाधन मंत्री संजय झा पुनपुन पहुंचे. वहां पर ग्रामीणों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर विचार कर कोई दूसरा वैकल्पिक रास्ता निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने जल संसाधन विभाग की 30 योजनाओं का किया उद्घाटन

शहर से बाहर से नहर निकालने की मांग:नहर खुदाई के दौरान पुनपुन वासियों ने इसका विरोध किया था. दरअसल, पुनपुन शहर की ओर नहर खुदाई पर रोक लगाने की मांग ग्रामीणों ने की थी. ग्रामीणों की माने तो पुनपुन में पहले से ही 3 नदियों से घिरा हुआ है.साथ ही अब इलाके में शहरी आबादी बढ़ती जा रही है. सिंचाई से कोई मतलब है नहीं. ऐसे में बीच शहर से नहर निकालना पुनपुन वासियों के लिए काफी परेशानी का सबब बन जाएगा. बढ़ती आबादी और जनसंख्या को देखते हुए शहर से बाहर नहर निकाला जाना चाहिए, नहीं तो शहर वासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

मंत्री ने वैकल्पिक रास्ता निकालने की कही बातः ऐसे में इस समस्या को जानने के लिए और समस्या को दूर करने के लिए जल संसाधन मंत्री संजय झा अपने पूरे विभाग के दल बल के साथ पुनपुन पहुंचे. वहां चल रहे नहर खुदाई की समस्या को जानकर जल संसाधन मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों से बात कर इन ग्रामीणों की समस्या पर वैकल्पिक रास्ता निकालने की बात कही. सभी ग्रामीणों से बातचीत करते हुए अपने अधिकारियों को समस्या के समाधान का निर्देश दिया जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नहर खुदाई को लेकर सभी किसानों की जमीन अधिग्रहण कर ली गई है. 80% मॉड्यूल तैयार कर लिया गया है. ऐसे में नहर खुदाई का मुंह मोड़ने में कई तरह की समस्या भी होगी.

"ग्रामीणों को नहर निकालने से समस्या हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके का शहरीकरण हो गया है. सिंचाई हमलोग किस चीज का करेंगे. इसलिए लोगों का विरोध हो रहा है. इस पर मैंने विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों से बात कर वैकल्पिक रास्ता निकालने और समस्या के समाधान की बात कही है" -संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details