पटनाःजिले के मसौढ़ीनगर परिषद क्षेत्र के विस्तारीकरण अभियान को लेकर नगर परिषद में ग्राम पंचायतों को जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया है. ऐसे में कई ऐसी पंचायते हैं जहां पर सरकार के इस फैसले को लेकर विरोध पनपने लगा है. बुधवार को भदौरा ग्राम पंचायत के हजारों किसानों ने इस प्रस्ताव के विरोध में प्रदर्शन किया.
नगर परिषद में जोड़े जाने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जिलाधिकारी और कमिश्नर को पत्र भेजकर गुहार लगाया गया है कि भदौरा पंचायत को नगर परिषद क्षेत्र में न जोड़ा जाए. जिसको लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने घंटों विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि भदौरा पंचायत में सीमांत किसान हैं जिनकी रोजी रोटी का साधन खेती बाड़ी है. ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र में जुड़ जाने के बाद सभी किसानों को राजस्व और कई प्रकार के टैक्स उन पर लाद दिए जाएंगे. जिस कारण ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में भदौरा पंचायत के 16 गांव है. जहां तक 8000 से अधिक आबादी है, उसे नगर परिषद क्षेत्र में न जोड़ा जाए.
मसौढ़ी नगर परिषद में 13 गांवों को जोड़ा जाएगा
दरअसल, नगर परिषद क्षेत्र में विस्तारीकरण के द्वारा मसौढ़ी के भदौरा पंचायत के 16 गांव में से 13 गांव को नगर परिषद क्षेत्र में जोड़ने का प्रस्ताव भेजा गया है. 3 गांवों को छोड़ दिया गया है. जिसको लेकर लगातार भदौरा पंचायत के सभी किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मसौढ़ी के भदौरा पंचायत को नगर परिषद में जोड़े जाने को लेकर लगातार ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि भदौरा पंचायत के सभी किसान इसको लेकर नाखुश हैं.