पटना: सिगोडी थाना में दो दिन पूर्व आपसी विवाद को लेकर सिगोडी और महराजगंज गांव के युवकों के बीच झड़प हुई थी. जिसमें सिगोडी गांव निवासी जसमुद्दीन के बेटे आदिल गम्भीर रूप से घायल हो गये थे. परिजन ने घायल आदिल को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने घायल को पीएमसीएच रेफर किया था. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:रेमडेसिविर का 14 हजार डोज आज शाम पहुंचेगा पटना
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात असमाजिक तत्वों ने पटना में इलाज चल रहे घायल आदिल की मौत होने की अफवाह फैला दी. जिसके बाद सिगोडी गांव के ग्रामीणों ने भारी संख्या में थाने पर जुट कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुऐ पथराव किया.
वाहनों को किया क्षतिग्रस्त सीसीटीवी कैमरों को किया क्षतिग्रस्त
उग्र ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करने की कोशिश की. लेकिन अचानक भीड़ ने थाने के बाहर जब्त 5 बाइक में आग लगा दी. उसके बाद कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं उग्र ग्रामीणों से बचने के लिए पुलिस इधर-उधर छिपने लगी.
थाने में एफआईआर दर्ज
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने थाने पर हमला करने, बाइक जलाने लगे, थाने में लगे दो सीसीटीवी कैमरे तोड़ने लगे. अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में 40 नामजद और लगभग 100 अज्ञात लोगों पर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.
बता दें कि रविवार की रात की घटना को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी अशोक मिश्रा, डीएसपी मो. तनवीर अहमद के साथ सिगोडी थाना पहुंच कर मामले की हर बिंदु पर बारीकी से पूछताछ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:मेयर सीता साहू ने कमिश्नर को लिखा पत्र, सफाई कर्मियों के लिए की ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग
"पालीगंज डीएसपी मो. तनवीर अहमद ने मीडिया से घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार की रात अचानक असमाजिक लोगों ने थाने पर हमला कर वाहनों को जला दिया. पुलिस ने जब बल प्रयोग कर भीड़ को भगाना चाहा तो, असमाजिक लोग पुलिस पर गोलीबारी करने लगे. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसके बाद वो लोग थाने पर पथराव करते हुए भाग निकले. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने 40 लोगों पर नामजद प्राथमिकी करते हुए लगभग 100 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज कराया है. सोमवार की सुबह तीन नामजद को गिरफ्तार कर उससे थाने में गहन पूछताछ की जा रही है"- मो.तनवीर अहमद, डीएसपी