पटना(मसौढ़ी): आगामी 15 फरवरी को जिले के मसौढ़ी अनुमंडल में पैक्स के चुनाव होने हैं. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी जोरों पर है. लेकिन इसी बीच बारा पंचायत के ग्रामीणों ने मुख्यालय से पैक्स चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने की मांग की है.
दरअसल, बारा पंचायत कई हिंसक घटनाओं का गवाह रहा है, चाहे वह विधानसभा चुनाव हो, लोकसभा का चुनाव हो या फिर पंचायत चुनाव हो. हर चुनाव में बारा पंचायत में कोई न कोई हिंसक घटनाएं घट जाती है. कई बार पुलिस प्रशासन और उपद्रवियों के बीच पत्थरबाजी और गोलीबारी की घटनाएं भी घट चुकी है. इसी को देखते हुए इस बार पंचायत में सभी ग्रामीणों ने मुख्यालय से सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने की मांग की है, ताकि कोई घटना ना घट सके.