बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में गरीबों के राशन की हकमारी, पीडीएस डीलर की मनमानी से ग्रामीण हताश

पटना के मसौढ़ी में राशन नहीं मिलने से सैकड़ों ग्रामीण परेशान हैं. इनके घर में अब खाने के लाले पड़े हैं. गांव के सैकड़ों लोगों का आरोप है कि डीलरों की मनमानी से इन्हें कई महीने से राशन (Villagers Not Get Rashan In Masaurhi) नहीं मिला है. पढ़ें पूरी खबर..

V
V

By

Published : Jan 13, 2022, 6:06 PM IST

पटनाःएक तरफ जहां सरकार गरीबों के पोषण और राशन को लेकर सजग है और कई तरह की योजनाएं चला रही हैं, वहीं मसौढ़ी के ग्रामीण इलाकों में डीलरों की मनमानी (Camplaint Against PDS Dealer) से गरीबों के राशन की हकमारी हो रही है. जिसको लेकर गरीब उपभोक्ता परेशान हैं. धनरूआ प्रखंड के नदौआ गांव (Nadaua Village Of Dhanrua Block) के सैकड़ों ग्रामीण पीडीएस डीलर की मनमानी से हताश हैं. उन्हें समय पर राशन नहीं मिल रहा है.


ये भी पढ़ें-मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया हत्याकांड में नक्सली धनेश्वर कोड़ा गिरफ्तार

धनरूआ प्रखंड के बहरामपुर पंचायत के नदौआ गांव के सैकड़ों ग्रामीण इन दिनों डीलरों की मनमानी और दुर्व्यवहार पूर्ण रवैया से परेशान हैं. गरीबों के राशन की हकमारी लगातार हो रही है. बताया जाता है कि दिसंबर महीने का राशन अभी तक उन्हें नहीं मिला है. इतना ही नहीं यहां कम राशन देने की लगातार शिकायत मिल रही है. कार्ड में 5 लोगों के नाम होने के बावजूद एक उपभोक्ता का राशन नहीं मिलता है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःसम्राट अशोक को लेकर उलझी जेडीयू-बीजेपी, बोले नीरज कुमार- केंद्र सरकार दया सिन्हा से वापस ले अवार्ड

नदौआ गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि 2 माह से राशन नहीं मिला है. वहीं राशन कार्ड में 5 लोगों के नाम के बजाय 4 लोगों का राशन दिया जाता है. यानि 1 किलो अनाज कम दिया जाता है. लोगों का कहना है कि शिकायत दर्ज करने पर धमकी भी दी जाती है.

वहीं, इस पूरे मामले में जब जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने मामले की जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की बात कही.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details