पटनाःएक तरफ जहां सरकार गरीबों के पोषण और राशन को लेकर सजग है और कई तरह की योजनाएं चला रही हैं, वहीं मसौढ़ी के ग्रामीण इलाकों में डीलरों की मनमानी (Camplaint Against PDS Dealer) से गरीबों के राशन की हकमारी हो रही है. जिसको लेकर गरीब उपभोक्ता परेशान हैं. धनरूआ प्रखंड के नदौआ गांव (Nadaua Village Of Dhanrua Block) के सैकड़ों ग्रामीण पीडीएस डीलर की मनमानी से हताश हैं. उन्हें समय पर राशन नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया हत्याकांड में नक्सली धनेश्वर कोड़ा गिरफ्तार
धनरूआ प्रखंड के बहरामपुर पंचायत के नदौआ गांव के सैकड़ों ग्रामीण इन दिनों डीलरों की मनमानी और दुर्व्यवहार पूर्ण रवैया से परेशान हैं. गरीबों के राशन की हकमारी लगातार हो रही है. बताया जाता है कि दिसंबर महीने का राशन अभी तक उन्हें नहीं मिला है. इतना ही नहीं यहां कम राशन देने की लगातार शिकायत मिल रही है. कार्ड में 5 लोगों के नाम होने के बावजूद एक उपभोक्ता का राशन नहीं मिलता है.