पटना(दानापुर): जिले के दानापुर विधानसभा क्षेत्र के लखनीबीघा पंचायत के आदमपुर गांव में मूलभूत सुविधाओं के आभाव में ग्रामीण वर्षों से उपेक्षा के शिकार हैं. हर साल बरसात होते ही इस गांव में जलजमाव की भीषण समस्या होती है. ग्रामीणों को हर साल जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए अस्थायी उपाय करने पड़ते हैं. लेकिन आज तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली. इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.
नहीं मिली कोई सरकारी मदद
बता दें कि इस पंचायत को केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गोद ले रखा है. बावजूद इसके इस गांव में मूलभूत सुविधाओं की बेहद कमी है. गांव में नाला और पक्की सड़क नहीं है. साथ ही यहां लोगों को बिजली की घोर समस्या झेलनी पड़ती है. बरसात के मौसम में आदमपुर गांव के लोगों का जिंदगी दूभर हो जाता है. घुटने भर पानी में घुसकर ग्रामीणों को आना-जाना पड़ता है. ग्रामीणों द्वारा आने जाने के लिए चचरी का पुल बनाया गया है. लेकिन ग्रामीणों को अभी तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है.