बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर जायजा लेने पहुंचे विधायक, सरकार पर लगाए आरोप - MLA siddharth singh

नौबतपुर प्रखंड के जमलपुरा पंचायत में चल रहे अवैध मिट्टी खनन की जांच करने स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सिंह पहुंचे. उन्होंने मौके से अधिकारियों से बातचीत की और इस खनन के बारे में मुख्य सचिव से शिकायत करने की बात कही.

पटना
पटना

By

Published : Mar 19, 2020, 2:29 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे नौबतपुर प्रखंड के जमलपुरा पंचायत में बेगू नदी से अवैध तरीके से मिट्टी खनन की ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सिंह से शिकायत की. इसके बाद मौके पर पहुंचे सिद्धार्थ सिंह ने मिट्टी खनन का जायजा लिया. उन्होंने इस खनन की शिकायत मुख्य सचिव से करने की बात कही.

बता दें कि बिहटा-सरमेरा रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जिसको लेकर आरोप है कि अवैध तरीके से बेगू नदी से मिट्टी कटाव ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है. इसी को लेकर लोगों की शिकायत के बाद मौके पर ही विधायक ने संबंधित सभी पदाधिकारियों को फोन कर बात की.

ग्रामीणों की शिकायत के बाद अवैध मिट्टी खनन स्थल पर पुहंचे स्थानीय विधायक

प्रशासन नहीं कर रहा कोई सुनवाई
अवैध खनन का जायजा लेने पहुंचे विधायक सिद्धार्थ सिंह से लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने इस नदी से मिट्टी कटाव की शिकायत स्थानीय प्रशासन को भी किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बेगू नदी में लगभग 7 से 8 फीट की गहराई तक मिट्टी काट ली जा रही है. इससे किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका है.

सरकार में है भ्रष्टाचार व्याप्त
इस मौके पर विधायक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि सरकार में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है. जहां एक तरफ नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली की बात करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ अवैध तरीके से नदी से मिट्टी काटकर रोड निर्माण में लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details