बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Covid19: बाढ़ के लोगों ने उठाया सफाई का बीड़ा, नालियों-गलियों की कर रहे सफाई

बढ़ते कोरोना वायरस के बीच गांव वालों ने गांव की खूब सफाई की. स्थानीय लोगों ने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. इनकी शिकायत है कि प्रशासन की तरफ से सफाई नहीं की जा रही है.

By

Published : Apr 3, 2020, 8:04 AM IST

corona
corona

बाढ़: कोरोना वायरस की वैश्विक जंग में अब ग्रामीणों ने भी गांव की मुकम्मल सफाई शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने स्वयं इसका बीड़ा उठाया है. ग्रामीणों ने नाली- गली की सफाई और कीटनाशक का छिड़काव किया.

साफ-सफाई करते स्थानीय लोग

ग्रामीणों ने उठाया सफाई का बीड़ा
बिहार सरकार भले ही इस वायरस से जोरदार जंग का दावा कर रही है, लेकिन ग्रामीण स्तर पर सरकार का कोई भी कोरोना विरोधी कदम धरातल पर नहीं दिख रहा है. मोकामा प्रखंड की हाथीदह पंचायत में सरकार की इस उदासीनता से क्षुब्ध ग्रामीणों ने कोरोना से लड़ने के लिए खुद ही सफाई अभियान शुरू कर दिया.

ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

नालियों-गलियों की मुकम्मल सफाई
इस पंचायत के महेन्द्रपुर गांव में युवकों ने नालियों और गलियों की मुकम्मल सफाई शुरू कर दी है. साथ ही कीटाणु नाशक पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है. युवाओं ने इस गांव को कोरोना वायरस से बचाने की भीष्म प्रतिज्ञा भी की है. ग्रामीणों का मानना है कि गांव की सफाई से ही कोरोना वाइरस की जंग में सफलता हासिल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details