बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने भारी मात्रा में शराब के साथ 2 तस्करों को पकड़ा, मुकदमे का डर दिखाकर हुए फरार - Patna News

पटना के फुलवारी शरीफ इलाके के बेतौरा गांव में शराब कारोबारी को स्थानीय लोगों ने एक सौ लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा. लेकिन शराब कारोबारी ग्रामीणों को चकमा देकर मौके से फरार हो गये.

पटना में ग्रामीणों ने नष्ट किया शराब
पटना में ग्रामीणों ने नष्ट किया शराब

By

Published : Sep 12, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 7:14 PM IST

पटना:राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों शराब माफियाओं का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब माफिया तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला बेउर थाना इलाके का है. जहां फुलवारी शरीफ (Phulwari Sharif) के बेतौरा गांव में स्थानीय लोगों ने ही भारी मात्रा में देसी शराब और बाइक के साथ दो लोगों को पकड़ा.

ये भी पढ़ें:सारण में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, यूपी से लाकर पटना में खपाने की थी योजना

हालांकि, दोनों युवक ग्रामीणों के चंगूल से फरार हो गये, लेकिन ग्रामीणों ने शराब और बाइक जब्त कर लिया. ग्रामीणों का कहना है कि शराब माफियाओं को पुलिस का शरण प्राप्त है और ये लोग पुलिस की मिली भगत से देसी शराब का कारोबार करते हैं.

देखें ये वीडियो

ग्रामीणों ने कहा कि दो लोगों को करीब एक सौ लीटर अवैध देसी शराब के साथ पकड़ा गया. जहां दोनों युवकों ने ग्रामीणों के ऊपर हरिजन एक्ट में केस करने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए.

इस घटना के संबंध में फुलवारी शरीफ एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि शराब माफियाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों की पहल अच्छी है. गांव के लोग पुलिस का साथ देकर शराब कारोबार को समाप्त करने में जुटे हैं और ऐसा होना भी चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की मदद करेंगे, तभी यह कारोबार समाप्त होगा.

ये भी पढ़ें:पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

Last Updated : Sep 12, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details