बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जलजमाव से परेशान लोगों ने विधायक अरुण सिन्हा का किया घेराव, बाइपास जामकर की आगजनी

राजधानी के दक्षिणी इलाका आशोचक, नंदलाल छपरा, कृष्णा निकेतन, जकरियापुर के लोगों ने बाइपास को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा का घेराव किया.

विधायक का घेराव

By

Published : Oct 2, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:52 PM IST

पटना:आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने बुधवार को राजेन्द्र नगर स्थित रामपुर संप हाउस के पास जमकर बवाल काटा. उन्होंने सैदपुर नाला के पास खूब हो-हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा का घेराव किया. इस बीच वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने विधायक के साथ धक्का-मुक्की भी की.

दरअसल, बाढ़ पीड़ित राजधानी में जल जमाव की समस्या को लेकर भड़के हुए थे. बाद में पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद विधायक अरुण सिन्हा को लोगों से बचाया गया. मौजूदा समय में पटना के निचले इलाकों से पानी को निकाल कर बाइपास के दक्षिणी इलाकों में छोड़ा जा रहा है.

सड़क पर की आगजनी

सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
पानी छोड़े जाने को लेकर ही स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने विरोध जताते हुए आगजनी भी की. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. गौरतलब है कि राजधानी के दक्षिणी इलाका आशोचक, नंदलाल छपरा, कृष्णा निकेतन, जकरियापुर के लोगों ने बाइपास को जामकर जमकर प्रदर्शन किया.

बाढ़ पीड़ितों ने किया हंगामा

पानी छोड़े जाने के खिलाफ लोगों में गुस्सा
सड़क पर आगजनी कर रहे लोगों का कहना है कि शहर भर का जमा पानी उनके इलाके में छोड़ा जा रहा है. जिससे साउथ बाइपास में कमर भर पानी जमा हो गया है. इस इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details